संभागायुक्त द्वारा परियोजना क्षेत्रो का भ्रमण पांच को

  भोपाल संभागायुक्त श्री कवीन्द्र कियावत पांच अक्टूबर को विदिशा जिले की परियोजनाओं का निरीक्षण कर सेम एवं मेम बच्चों के उन्नयन हेतु संचालित कार्यक्रमों के अलावा आंगनबाडी केन्द्रो के माध्यम से प्रदाय सेवाओं का जायजा लेंगे।



    संभागायुक्त श्री कियावत के परियोजना क्षेत्रों हेतु जारी भ्रमण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने बताया कि मंगलवार की प्रातः आठ बजे से सायं पांच बजे तक जिले की सभी नौ परियोजना क्षेत्रों का भ्रमण संभागायुक्त द्वारा किया जाएगा। संभागायुक्त श्री कियावत का जारी भ्रमण समयानुसार मंगलवार की प्रातः आठ बजे विदिशा शहरी क्षेत्र परियोजना की आंगनबाडी केन्द्रो का इसी प्रकार प्रातः 9.30 बजे विदिशा ग्रामीण क्षेत्रों की तथा प्रातः 10.30 बजे ग्यारसपुर विकासखण्ड की आंगनबाडी केन्द्रो का जायजा लेंगे।
    संभागायुक्त श्री कियावत बासौदा विकासखण्ड में प्रातः 10.30 बजे बासौदो दो (त्योंदा), बासौदा एक दोपहर एक बजें, कुरवाई विकासखण्ड में दोपहर दो बजें, सिरोंज विकासखण्ड में दोपहर तीन बजें, लटेरी विकासखण्ड में सांय 4.30 बजे तथा नटेरन विकासखण्ड की परियोजना अंतर्गत आंगनबाडी केन्द्रो का जायजा सायं पांच बजे भ्रमण कर लेंगे।
    कलेक्टर श्री भार्गव ने संभागायुक्त के जारी भ्रमण कार्यक्रम अनुसार आयोतन स्थलों पर पोषण मित्रों, पालक उपस्थित रहेंगे। संभाग स्तर से निर्मित पोषण मित्र टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ा जाएगा। कुपोषित बच्चों के अभिभावको की स्थिति मजबूत करने हेतु आवश्यक विभिन्न आर्थिक गतिविधियों तथा स्वरोजगारमूलक योजनाओं से लाभांवित कराने के प्रयास किए जाएंगे ताकि बच्चों को पोषण संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु अतिरिक्त संसाधन जुटा सकेंगे।
संपादक: आदर्श तिवारी