जिले का प्रथम ओडीएफ प्लस घोषित हुआ ग्राम पंचायत बरखेडा जागीर
जिले की ग्राम पंचायतो में स्वच्छता के मापदण्डो का क्रियान्वयन शत प्रतिशत हो इसके लिए कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव द्वारा विशेष रणनीति तय की गई है। वे स्वंय ग्राम पंचायतो के कार्यो की सतत समीक्षा कर जायजा ले रहे है। कलेक्टर द्वारा प्रति सप्ताह वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जनपदीय कार्यो का भी आंकलन किया जा रहा है।
नटेरन विकासखण्ड की ग्राम पंचायत की बरखेडा जागीर की महिला सरपंच श्रीमती पुष्पा बाई पति ठाकुर सिंह जादौन ने जिले में नया इतिहास गढा है। यहां नगरीय निकायो की तर्ज पर स्वच्छता के कार्यो को अंजाम दिया गया है जिसके परिणामस्वरूप जिले का प्रथम ओडीएफ प्लस होने का गौरव ग्राम पंचायत बरखेडाजागीर को गांधी जयंती के पावन पर्व पर प्राप्त हुआ है।
ग्राम पंचायत बरखेडा जागीर ने जो मिसाल पेश कर औरो को इस ओर अग्रसर बढने की सीख दी है। सरपंच का कहना है कि ग्रामीणों के सहयोग से इस काम में सफलता हासिल हुई है। उनका गांव पूर्ण स्वच्छ साफ हो। इसके लिए हर घर में शौचालय बनाए गए जिसका उपयोग रहवासी लोग कर रहे है। वही कचरा निष्पादन के लिए उमदा प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। ग्राम में कचरा संग्रह के लिए तीन कर्मचारी नियुक्त किए गए है यदि गांव का कोई व्यक्ति अन्यत्र कचरा फैलाता है तो ग्राम पंचायत द्वारा स्वच्छता की अवहेलना करने वाले पर सौ रूपए अर्थदण्ड का प्रस्ताव पारित किया गया है। गांव का कचरा संग्रह के उपरांत नियत स्थल पर हर रोज डाला जा रहा हैं गांव में गौ-वंश के लिए दो गौ-शालाएं संचालित हो रही है जिसके गोबर का उपयोग गैस प्लांट में कर छह परिवारों को कनेक्शन दिया गया है। ग्राम पंचायत में पेयजल आपूर्ति, नलजल कनेक्शन से हो रही है अभी तक 627 घरो में कनेक्शन दिया गया है और 157 घरो से जलकर की राशि वसूली जा रही है। स्वच्छता के आयामो को पूरा करने के लिए बस स्टेण्ड के पास सामुदायिक स्वच्छता परिसर का भी निर्माण कराया गया है जिसका आमजन यात्रीगण समय-समय पर उपयोग करते है।
मापदण्ड
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत वर्ष 2021-22 में चिन्हित ग्रामो को ओडीएफ प्लस घोषित किए जाने के लिए जो मापदण्ड निर्धारित किए गए थे उन सबका ग्राम पंचायत बरखेडा जागीर के द्वारा पूरा किया गया है उनमें ग्राम के समस्त घरो में व्यक्तिगत, पारिवारिक शौचालय की उपलब्धता व उपयोग सौ से अधिक घरो वाले ग्राम में आवश्यकतानुसार सामुदायिक स्वच्छता परिसर की उपलब्धता ग्राम में स्थित विद्यालयों, आंगनबाडी एवं ग्राम पंचायत भवन में उपयोगी शौचालय की उपलब्धता निकटतम सामुदायिक शौचालय अन्य संस्थागत शौचालय, व्यक्तिगत शौचालय की सुविधाएं बहाल की गई है।
ग्राम पंचायत बरखेडाजागीर में जैविक कचरे एवं ग्रेवाटर के प्रबंध हेतु आवश्यक अधोसंरचनाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है वहीं ग्राम में ठोस अपशिष्ट के प्रबंधन की क्रियाशील प्रणाली समस्त सार्वजनिक स्थलों पर दृश्य स्वच्छता सुनिश्चित की गई हैं। उपरोक्त मापदण्डो का शत प्रतिशत क्रियान्वयन कर आजादी का अमृत महोत्सव, स्वच्छता संकल्प एवं हस्ताक्षर अभियान से परलिक्षित कार्यो की क्रास मानिटरिंग उपरांत ओडीएफ प्लस होने का गौरव हासिल हुआ है।