पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा ने करारिया थाना में दर्ज अपराध के फरार दो अपराधियों की सूचना देने अथवा गिरफ्तारी कराने पर दस-दस हजार रूपए का नगद इनाम देने की उद्घोषणा जारी की है।
पुलिस अधीक्षक श्री वर्मा के द्वारा की गई उद्घोषणा में उल्लेख है कि थाना करारिया में दर्ज अपराध क्रमांक 113/16 के फरार दो आरोपी अंगराज पुत्र रतन सिंह आदिवासी और महाराज सिंह पुत्र रतन सिंह आदिवासी निवासीगण टपरा (गंगरबाडा) की सूचना देने अथवा स्थाई वारंटी को गिरफ्तारी कराने में सहयोग करने वाले को क्रमशः दस-दस हजार रूपए का नगद इनाम देने की घोषणा की गई है। सूचनाकर्ता चाहे तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा।
संपादक: आदर्श तिवारी